शहीद जवान नायक ए के दीक्षित को नमन कर श्रद्धांजलि, शहीद के परिवार जनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना अंकित शुक्ला।

0

बीघापुर उन्नाव। 

सचिन मिश्रा, एक्टिविस्ट। 

उधमपुर में डयूटी के दौरान शहीद हो गए नायक A.K दीक्षित का शुक्रवार को पार्थिव शरीर उनके घर वापस लाया गया जिसका पार्थिव शरीर देखकर परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल शनिवार को दाह संस्कार किया गया एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला के नेतृत्व में सभा कैंडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई  अधिकारियों व जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर व नमन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा इस मौके पर अंकित शुक्ला ने कहा कि ईश्वर शहीद के परिवार जनों को इस दुखद स्थिति का सामना करने की हिम्मत प्रदान करे इस तरह की घटना पुन: नहीं हो, इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे और देश प्रदेश के सभी शहीदों जवानों के नाम चौराहा मोहल्ला शहीदों के नाम कराए जाएं जिससे कि उनके नाम को अमर रखा जा सकेअंकित शुक्ला ने जवानों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में डयूटी कर रहे जवान मजदूरों को नक्सलियों से खतरा बना रहता है देश के जवान अपनी जान की परवाह ना करते हुए हम सभी की रक्षा कर रहे हैं अंकित शुक्ला ने बताया इस तरह की घटनाओं से फोर्स हतोत्साहित होती जा रही है एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला का कहना है कि हाल ही में भर्ती चल रही है अग्निवीर सैनिक की उसमें भी गरीब किसान मजदूर के बच्चे गांव से भर्ती सेंटर में बहुत हर उल्लास से दौड़कर मेडिकल निकालकर खुशी का ग्रामीण क्षेत्र बना रहे हैं कहा कि चाहे देना 4 साल की हो जाए चाहे 16 साल हो जज्बा वही रहेगा देश सेवा करने का सेवा करना सबको नहीं आता नेता मंत्री विधायक को अपने बच्चे को सेना में सेवा करने का मौका क्यों नहीं देते क्योंकि वहां पर कुर्सी एसी पंखा कूलर नहीं है उनमें जज्बा नहीं है सेना ज्वाइन करने वाला जज्बे के साथ जाता है नेता विधायक मंत्री कुर्ती पर बैठे हैं वही हमारे देश के जवान जम्मू कश्मीर भटिंडा बाघा बॉर्डर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रात दिन खड़े होकर ड्यूटी कर अपने को निछावर कर रहे हैं दुश्मनों का सामना कर रहे हैं दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं इनके जज्बे को सलाम करते हुए इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज शुक्ला अजय पप्पू अभिषेक पंकज शुक्ला अनीश जतिन प्रांशु तिवारी राज सिंह अन्य मौजूद.






Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
प्रशान्त त्रिपाठी by Prashant Tripathi Co Editor
संपर्क सूत्र : 6386042362 by Sachin Mishra Founder, Director
संपर्क सूत्र : 6386042362 by Sachin Mishra Founder, Director

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top