उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन, यूपी ने हर्षोउल्लास से मनाया अपना पहला स्थापना दिवस।
ब्यूरो लखनऊ, प्रतीक त्रिपाठी। बीते दिन दिनांक 7 अगस्त को लखनऊ के SR Group Of Institutions के चेयरमैन व विधानसभा परिषद् सदस्य पवन सिंह चौहान के संरक्षण में प्रदेश उपाध्यक्ष फ्लाईंग आफिसर अजमेर बहादुर सिंह ने बताया कि संगठन ने बक्शी का तालाब के एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अपना प्रथम स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन और सीतापुर से एम एल सी श्री पवन सिंह चौहान जी ने वीर नारियों को सम्मनित किया। संगठन के अध्यक्ष वेटरन ए के दिक्षित जी ने प्रदेश के कई जिलों से आए हुए पूर्व सैनिकों को संबोधित किया। समारोह में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। लखनऊ टीम का औपचारिक गठन तथा हरदोई शाहजहांपुर ,उन्नाव ,कानपुर , फतेहपुर और प्रयागराज से आए हुए पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक श्री योगेश शुक्ला और नगर पंचायत अध्यक्ष बक्शी का तालाब अरुण कुमार सिंह भी शामिल हुए। प्रदेश सचिव वेटरन श्रीराम शिवहरे के साथ सभी पूर्व सैनिकों ने राष्ट्र और समाज हित में कार्य करते रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक कर्नल उमाकांत मिश्रा ने की। साथ में मंच पर प्रदेश अध्यक्ष वेटरन ए के दीक्षित के साथ तीनों प्रदेश अध्यक्ष फ्लाईंग आफिसर अजमेर बहादुर सिंह, फ्लाईंग आफिसर आर के पांडे और सूबेदार मेजर मदन मोहन वर्मा जी मौजूद रहे। मास्टर वारंट ऑफिसर सुरेंद्रनाथ यादव को जिला अध्यक्ष और वेटरन हिमांशु कुमार त्रिपाठी को जिला सचिव और वेटरन चंद्रभूषण तिवारी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.