UP: उन्नाव के ट्रैफिक उपनिरीक्षक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल। यातायात उपनिरीक्षक अरविंद पांडेय की सराहनाह की जा रही है

0
उन्नाव। अक्सर कहा जाता है कि दुनिया में इंसानियत अभी जिंदा है. यह बात और बड़ी तब हो जाती है जब कोई वर्दी वाला लोगों की मदद करते नजर आ जाता है. कुछ ऐसी ही तस्वीर आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव से आई है जो पुलिस (Unnao Police) के प्रति लोगों की राय बदल रही है.

ऐसी ही एक तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं जहां पर हुरंगा महोत्सव का जुलूस हरदोई पुल पर से निकल रहा था,
तभी वहां अचानक वृद्ध महिला जमीन पर गिर पड़ी।
महोत्सव जुलूस में लगे यातायात उपनिरीक्षक अरविंद पांडे ने दौड़कर उस महिला को उठाकर उसकी मदद की और उसको अस्पताल भिजवाया।
ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक सेवा व जानवर प्रेम के कारण अलग ही जाने जाते हैं, यातायात उपनिरीक्षक अरविंद पांडे।।
यातायात उपनिरीक्षक अरविंद पाण्डेय की यह तस्वीर अलग-अलग तरह से लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब यह पहले वाली पुलिस नहीं है।

पुलिस की त्वरित सहायता को देखकर बुजुर्ग महिला और स्थानीय लोगों द्वारा यातायात उपनिरीक्षक (Unnao Traffic Police) की सराहना की जा रही है. अब इस तरह की फोटो सामने आने के बाद लोगों कि विचारधारा पुलिस के प्रति बदली है. इससे लोगों की नजर में पुलिस का सम्मान बढ़ा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
प्रशान्त त्रिपाठी by Prashant Tripathi Co Editor
संपर्क सूत्र : 6386042362 by Sachin Mishra Founder, Director
संपर्क सूत्र : 6386042362 by Sachin Mishra Founder, Director

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top