अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद उन्नाव के सदस्यों ने अमर शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी नम आंखों से भाव भीनी श्रद्धांजलि

0
रिपोर्ट - ऑफिस डेस्क, लखनऊ।
उन्नाव। सेना के तीनों अंगों के प्रमुख CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा कई अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों एवं वीर जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन से आहत उन्नाव जनपद के पूर्व सैनिकों एवं जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आशीष सिंह ने सूबेदार एस के बाजपेई के आवास पर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी, अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 
उक्त अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के संगठन महासचिव वा उन्नाव प्रभारी संजय सिंह फौजी ने कहा इस हृदय विदारक घटना ने संपूर्ण देश के जनमानस को झकझोर दिया था, जनरल विपिन रावत के शब्दों ........
कि पहली गोली हमारी नहीं होगी लेकिन उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे और बॉर्डर पार से आए हुए दुश्मन का स्वागत यहां ढाई फुट गड्ढे में होगा ऐसे शब्द कभी सार्वजनिक पटेल से पहले कभी नहीं सुने गए थे उन शब्दों को याद करते हुए सभी अत्यंत भाऊक हो गए । इसी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कारवां आशीष सिंह ने कहां यह दुर्घटना देश के लिए शाक करने वाली है जनरल रावत के संरक्षण में भारतीय सेना काफी प्रोग्रेसिव और हाईटेक हो रही थी पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है। वही पूर्व सैनिक आशुतोष मिश्रा बैंक कर्मचारी ने अपनी बात कुछ पंक्तियों में रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कहना मुझे बस इतना ही जीवन मरण सबका अटल, जो देश की खातिर मरे वह प्राण है सबसे विमल,
तुम बने वह रोशनी जो तिमिर को मात् कर दे , हम जलायेंगे दिये फिर आज उनको याद करके।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सम्मानित पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रांत संगठन महासचिव संजय सिंह फौजी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिला करवा आशीष जी, जिला संयोजक राजेश सिंह सेंगर, कैप्टन आर जी मिश्रा सूबेदार एसके बाजपेई आशुतोष मिश्रा अचल चौहान राजेश मिश्रा नंद किशोर पटेल आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहकर दिवंगत आत्माओं को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
प्रशान्त त्रिपाठी by Prashant Tripathi Co Editor
संपर्क सूत्र : 6386042362 by Sachin Mishra Founder, Director
संपर्क सूत्र : 6386042362 by Sachin Mishra Founder, Director

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top