लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल के पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन आज किया गया।

0
लखनऊ। लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल दिनांक 15 से 19 फरवरी तक पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कर रहे हैं लुप्त हो रही लोक संस्कृति के संवर्धन संरक्षण में प्रयासरत संस्था उभरती हुई प्रतिभाओं वह प्रतिभागियों के लिए विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं जिनमें गायन वादन नृत्य चित्रकला फैंसी शो मिस्टर एंड मिसेज आदि के साथ शाम 6:00 बजे से सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति के साथ गीत गजल भजन सेमी क्लासिकल शास्त्रीय भरतनाट्यम कथक मणिपुरी आदि के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे भारतीय हस्तशिल्प के स्टॉल खानपान झूले आदि के साथ मनोरंजन का पूरा प्रबंध किया गया इस मैदान पर प्रथम बार यह महोत्सव का आयोजन हो रहा है इसमें मुख्य संयोजक विक्रम बिष्ट वरिष्ठ संयोजक मोहन बिष्ट सांस्कृतिक व स्टॉल प्रभारी आकांक्षा आनंद मेनका सक्सेना ऋचा जोशी आशू नौटियाल लाल सिंह बिष्ट कमल गवाडी रजनीश डोबरियाल वीरेंद्र आर्य हेमा डोबरियाल रजनी रावत व पार्षद प्रमोद सिंह राजन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
प्रशान्त त्रिपाठी by Prashant Tripathi Co Editor
संपर्क सूत्र : 6386042362 by Sachin Mishra Founder, Director
संपर्क सूत्र : 6386042362 by Sachin Mishra Founder, Director

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top