जिसमे एस डी एम प्रखर उत्तम एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने दीप जलाकर कार्य क्रम का शुभ आरंभ किया साथ ही भारतीय सेना के साहिदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया सोल्जर बोर्ड अधिकारी कैप्टन नजमुल हुडडा ने एस डी एम प्रखर उत्तम एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया जिला अध्यक्ष दशरथ लाल करवरिया ने सी ओ योगेश नारायण को माल्यार्पण कर स्वागत किया 1965 के युद्ध विजेता जय नारायण मिस्र का अपर पुलिस अधीक्षक में माल्यार्पण कर स्वागत किया एस डी एम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने शांती देवी पत्नी शहीद नायक राम निहोरे द्वतीय युद्ध विजेता को दो हजार का एवं चेक दिया साथ ही बीर नारी सुशीला देवी पत्नी शहीद देव नारायण सेना मेडल को दो हजार रुपया नगद एवं सभी बीर नारियों एवं सीनियर सिटीजन के पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया गया भारतीय सेना से रिटायर सभी पूर्व सैनिकों को एस डी एम प्रखर उत्तम एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने धन्यवाद देते हुए कहा अगर किसी भी फौजी को किसी प्रकार की कोई समस्या आती हैं तो हम लोगो से कभी भी मिल सकता है पूर्व सैनिक की समस्या तत्काल हल किया जायेगा इस दौरान सोल्जर बोर्ड अधिकारी कैप्टन नजमुल हुडडा , जिला अध्यक्ष दशरथ लाल करवरिया,सूबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा,सूबेदार राज मन पाल,सूबेदार असरार अहमद , संगठन मंत्री सुनील कुमार मिश्रा,मीडिया प्रभारी संजीव कुमार चौरसिया,सुधार मेजर नियाज़ अहमद,शांति देवी,सुसीला देवी,दीपा दिवाकर,राज पति,बिमला देवी,जे एन मिश्रा,श्री राम यादव,राम सुरेमान यादव,रमेश मणि पांडे,बिरेंद्र नाथ त्रिपाठी,नरेंद्र बहादुर सिंह,एस एन पांडे,राम मूरत पाल राम चरण पाल एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
कौशांबी जिला के मंझनपुर में मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस
January 14, 2023
0
कौशांबी जिला के मुख्यालय मंझनपुर में सैनिक कल्याण पुनर्वास न्यू बिल्डिंग में आज पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता दशरथ लाल करवरिया ने किया मुख्य अतिथि एस डी एम प्रखर उत्तम मंझनपुर एवं विशिष्ठ अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर एवं सी ओ योगेश नारायण मंझनपुर थे
Tags
Share to other apps